अविनाश पटेल/मण्डलेश्वर!! महेश्वर में दिनांक 28 जनवरी 2021 गुरुवार को कहार समाज की मीटिंग रखी गई जिसमें भगवान निषादराज के मंदिर के लिए भूमि प्रस्तावित की गई साथ ही आज मां नर्मदा के तट पर प्रस्तावित भूमि पर ही एक अस्थाई समिति का गठन किया गया समिति में अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा (बाबा), संयोजक भीम सिंह वर्मा, सचिव रमेश भाई बर्फ वाला एवं अन्य सदस्य गंगाराम भाई, रामू भाई बाबा, कैलाश भाई बावनिया, नानूराम वर्मा, मुकेश शिव प्रकाश बावनिया, दयाराम फूफा, महेश वर्मा सिंघनाथ, संदीप वर्मा, कन्हैयालाल जलकोटी का गठन किया गया।