मुबारक अंसारी/झारखंड!! झारखंड राज जिला साहेबगंज के अंतर्गत कोटालपोखर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सम्मेलन पहुंचा बरहरवा प्रखंड के कोटालपोखर में स्तिथ राजबाड़ी में। सम्मेलन का नेतृत्व करता था पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर इस मौके पर आजसू सुप्रीमो को जोरदार स्वागत किया गया। सभा को सम्बोधित करते अकील अख्तर ने कहा कि सुदेश महतो जी को एक सच्चे नेता का परिचय दिलाया और बाकी सभी नेताओं को जुमलेबाज़ बताया, सुदेश महतो जो वादा करते है उसे यकीनन निभाते है। उक्त कार्यक्रम में महतो ने झारखंड के मुखिया हेमन्त सोरेन पर जबरदस्त निशाना साधा, महतो सम्बोधन में कहा कि ऑडियो क्लिप के माध्यम से विगत विधानसभा चुनाव में सोरेन ने जो जो वादे किए थे, उन्हें फिर से याद करवाया, जैसे पानी, सड़क, बिजली और मुख्य रूप से बेरोजगारी भत्ता और किसानों के कर्ज माफी को लेकर जमकर बरसे, महतो जी ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के बारे में उनको याद दिलाते हुए सिर्फ यही कहा कि पूरे राज्य का कर्ज माफ तो दूर की बात है, वो सिर्फ अपना दो प्रखंडों का 173 करोड़ रुपये का कर्ज माफी कर के दिखादे, तो हम उन्हें एक सच्चे नेता मानने को तैयार है, ग्रामीण विकास मंत्री ने चुनाव के समय पाकुड़ के भोले भाले जनता और खासकर मुसलमानो को NRC और CAA के नाम पर भड़काया और झूठे वादे करके अपने विपक्षी साथी जनाब अकील अख्तर के सामने कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज नेता और प्रियंका गांधी को सामने लाकर अपने जीत को दर्ज कराने का काम किया और साथ ही साथ ये भी बताया कि झूठे वादे करके सत्ता हथियाने का काम अब नही चलने देंगे, हम अपने सारे कार्यकर्ता के साथ हर उस चौक पर हर उस गाँव पर जाकर ये बताने का काम करेंगे कि वर्तमान की सरकार सिर्फ अपना परिवारवाद की राजनीति करती है और सिर्फ अपने बारे में सोचती है, उक्त कार्यक्रम में राजमहल प्रत्याशी सह केंद्रीय सचिव एम टी राजा, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लम्बोदर महतो, केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत, केंद्रीय अल्पसंख्यक महासभा अध्यक्ष नजरुल हशन हासमी, पूर्व मंत्री उमाकांत रजक, साहेबगंज जिला अध्यक्ष नवीन दुबे, पाकुड़ जिलाध्यक्ष आलोक जॉय पॉल, सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।