दिलीप शुक्ला/साल्हेवारा!! वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में वैसे भी सुविधाओ व मनोरंजन के साधनों का आभाव है बच्चो की जिद व मनोरंजन की पूर्ति हेतु मा बाप अक्सर बच्चो की जिद पर अन्य शहरों में चल रहे मेला मड़ई उत्सव मेला वगैरह में घाट नीचे कभी दुर्ग, भिलाई गंडई खैरागढ इत्यादि ले जाना ही पड़ता रहा है। इस अभाव व रिक्तपन को बच्चो व बड़ो के मनोरंजन हेतु बड़ो व बच्चों की भावना व मनोरंजन को मद्देनजर रखते हुवे गत दो वर्षों से मनोरंजन हेतु अंचल के लोगो के लिए ताज मोटर्स के बैनर तले मिस्टर आस्मिर खान द्वारा उत्सव मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसे देखने लोगो की बेसुमार भीड़ उमड़ती रही है इस वर्ष भी अंचल के लोगो की भावनाओ का ध्यान रखते हुवे पिछले वर्ष के मुकाबले एक माह पूर्व जनवरी में ही उत्सव मेला 25 जनवरी से 31 जनवरी के लिए वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा में पूरे शबाब में चल रहा है इस भीड़ को देखते हुवे लग रहा है कि क्षेत्र के लोगो के लिये इस उत्सव मेला को एकाध सप्ताह 15 दिनों के लिए बढाना पड़ेगा क्योंकि वनांचल क्षेत्र के अंतर्गत एक बहुत बड़ा एरिया 22 ग्राम पंचायते पड़ती है व इन सभी का केंद्रबिंदु (धुरी) साल्हेवारा ही है हर छोटी बड़ी चीजो के लिए लोगो को साल्हेवारा आना ही पड़ता है। उत्सव मेला के आयोजक की लोग तारीफ करते नही चूक रहे है इस क्षेत्र के लोगो के लिए ये यूनिक है इस उत्सव मेला में लोगो व बच्चों के मनोरंजन हेतु मौत का कुंवा, (बेहद ही रोमांचक व जोखिम से भरपूर, जान हथेली पर रखकर मोटरसायकल व कार द्वारा स्टंट करना) ब्रेक डांस झूला, आकाश झूला, ड्रैगन ट्रैन, मिक्की माउस बच्चो की उछल कूद हेतु तीन चार जगह व्यवस्था व भिन्न भिन्न क्षेत्रो के व्यापारीगण अपनी अपनी दुकानें लगा कर बैठे है बड़ा ही आनन्द व उत्सव का माहौल बना हुवा है साल्हेवारा में। इसी प्रांगण में मोटरसायकल शो रूम बजाज व टीवीएस का खुला हुवा है जहां से ग्राहक मोटर सायकिल भी विशेष योजनान्तर्गत खरीद रहे हैं। क्षेत्र के लोग भरपूर लुत्फ उठा रहे है बच्चे व महिलाएं काफी आनन्दित है क्योंकि महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन की दुकाने बैग घरेलू जरूरतों की दुकाने भी इस उत्सव मेला में आई हुई है। मनोरंजन व आवश्यकता की भरपूर व्यवस्था को देखकर अंचल के लोगो ने इस मेले की अवधि बढाये जाने की इच्छा जाहिर की है। कोविड-19 लाकड़ाउन व कोरोना संक्रमण से लोग पक,थक चूके थे हाट बाजार मेला मड़ई उत्सव सब बन्द थे उसके बाद अनलॉक की स्थिति में धीरे धीरे रौनक लौट रही है जिसमे उत्सव मेला ने लोगो को भरपूर ऊर्जा व रौनक प्रदान की है व लोग काफी एन्जॉय कर रहे है।