राजेश गोविल/खुर्जा!! धूम-धाम से मनाया गणतंत्र दिवस भारत विकास परिषद कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 72 वाॅ गणतंत्र दिवस बहुत ही धुम धाम के साथ मनाया गया कार्यक्रम का प्रारंभ विधालय की परेड के साथ ध्वजरोहण विधालय के प्रबन्धक विनीत आर्य द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा दैव भक्ती गीतों का आयोजन भी किया गया कार्यक्रम में सभी अतिथिगण देश भक्ति की भावना में लीन होते नजर आये तथा कार्यक्रम का संचालन विधालय की नैनसी राघव द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत प्रबंधक विनीत आर्य ने सभी छात्राओं को समस्त भारत वासियों के लिए शुभकामनाएं दी तथा उन महान पूर्वजों को जिन्होंने अपने बलिदान त्याग और तपस्या से राष्ट् को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद कराया ये प्रतीक हमारी उन पूज्य माताओ का जिन्होंने अपने नौनिहालों को इस आजादी की इस आग में झोंक दिया आओ आज हम सब भाषा जाति और धर्म से ऊमर उठकर नये भारत के सुनहरे भविष्य का संकल्प ले इस अवसर पर विधालय के कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, जितेंद्र गोस्वामी, पवन गोयल, चन्द्र प्रकाश तायल आदि तथा विधालय की प्रधानाचार्या अंजली शर्मा ने इस विषम परिस्थितियों में करोना काल में भी सभी छात्राओं को देश भक्ती के साथ साथ विधालय में एक रीड की हड्डी की तरफ सभी को एकता के जुट में तथा साहस के साथ छात्राओं का समय समय पर मार्ग दर्शन भी कराया तथा ऑनलान के माध्यम से विधालय की शिक्षा से विमुक्त नही होने दिया तथा इस मोके पर सभी का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मौके पर विधालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं व उपस्थित हुये।