ओम प्रकाश शर्मा/इटावा!! जनपद इटावा में आए दिन शहर एवं देहात में लूट की घटनाएं घटित हो रही हैं पुलिस निष्क्रिय है ऐसे मामलों की पुलिस जांच नहीं कर पा रही है शहर में हो रही घटनाओं के डर से सड़क पर चलने वाले लोग काफी भयभीत हैं के डर से सड़क पर चलने वाले लोग काफी भयभीत हैं शहर में बिगड़ी कानून व्यवस्था के कारण लोग सड़कों पर चलने में कतरा रहे है मामला 28 जनवरी शाम करीब 5:00 बजे इटावा जनपद के सैफई क्षेत्र का है जहां उदित राज न्याय न्यूज़ के संवाददाता यत्येंद्र कुमार की पत्नी अनीता बाथम के साथ हुई लूटपाट का है जो सैफई से दवा लेकर अपने घर इटावा वापस आ रही थी तभी अचानक पीछे से दो बाइक सवार आकर उनका बैग तथा बैग में रखा चार हजार नकदी और मोबाइल छीन कर फरार हो गए आनन-फानन में सैफई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई पुलिस प्रशासन ने मोबाइल और नगदी मिलने का आश्वासन दिया क्षेत्र क्षेत्र में आए दिन लोगों की मोबाइल लूट एवं नकदी लूट करके ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पिछले कई महीनों से मोबाइल लूट एवं नगदी लूट करने वाले लूटेरो को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है एक तरफ जहां पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। अभियान के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी लूट की बढ़ती घटनाओं से खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।