दिलीप शुक्ला/साल्हेवारा!! दिनाक 28 जनवरी को वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा व पूरे खैरागढ़ राज में भोयरा मरार समाज के अंतर्गत 21 गांव आते है जहां आज 28 जनवरी को माँ शाकम्भरी देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाली गई जिसमें फुलकांश के लोटे में चावल नारियल व अगरबत्ती फूल से पूजा अर्चना कर गांव में कलश यात्रा निकाली गई तत्पश्चात रैली एक निश्चित स्थान भोयरा मरार समाज भवन में पहुंची व यंहा पर पूजा अर्चना कर समाज के लोग एकत्रित होकर समाज के विषयों पर प्रकाश डाला गया व समाज के लोगो के लिए प्रसाद व भोजन की व्यवस्था थी इस अवसर पर चोभर भोयरा मरार समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे व मरार समाज की उन्नति प्रगति हेतु विस्तार से प्रकाश डाला जिसमे प्रमुख रूप में चोभर ग्राम पंचायत में भोयरा मरार समाज भवन में कमल मात्रे (मतारा मालिक)”ईश्वर कांवरे(पथिया मालिक) सगेलाल पांचे, कीर्तन सादगे, ओरिलाल बाहेश्वर, महालाल कांवरे, शिव कुमार मठ्ठा, भूपेंद्र सादगी, सियाराम मट्ठा, हरिराम पटेल,सुखचैन पटेल आदि उपस्थित थे इस अवसर पर ग्राम पंचायत चोभर के सरपंच गणेश लाल धुर्वे भी उपस्थित थे व इन्होंने भी अपने विचार समाज की उन्नति प्रगति हेतु रखे। ग्राम पंचायत रामपुर में भी माँ शाकम्भरी जयंती की धूम रही इस अवसर पर रामपुर सरपंच महेंद्र यादव ने अपने विचार व्यक्त किये। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत आमगांव व ग्राम पंचायत जामगांव व रामपुर में माँ शाकम्भरी देवी जयंती को काफी उल्लास व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया व पूजा अर्चना आरती इत्यादि कर प्रसाद व भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर सरपंच पन्नालाल ने माँ शाकम्भरी देवी की महिमा व जयंती पर प्रकाश डाला। आमगांव सरपंच प्रतिनिधि साहबलाल पटेल की जय जय कार से पूरा आमगांव पंचायत गुंजायमान हो गया। जय शाकम्भरी, जय जय मरार के नारेबाजी से भवन व गांव गूंज उठा।