राजीव कुमार भटनागर/शाहबाद!! रामपुर जिले में अन्य सीएचसी और पीएचसी पर पूर्व में ही वैक्सीनेशन किया जा चुका है वहीं शाहबाद सीएचसी पर भी बृहस्पतिवार में कोविड-19 की रियल वैक्सीन लगाई गई। जिलाधिकारी रामपुर द्वारा नोडल अधिकारी बनाए गए तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह ने एक दिन पूर्व कोविड-19 के वेक्सीनेशन की तैयारियों का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों को दिशा निर्देश भी दिए थे। वृहस्पतिवार के दिन सीएचसी शाहबाद पर दो टीमों द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों का वैक्सीनेशन किया गया जिसमें सर्वप्रथम महिला डॉक्टर पूनम चाहल को वैक्सीन लगाई गई। यह कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार हुआ, जिसका निरीक्षण उप जिलाधिकारी राकेश कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ बसंत और तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह ने किया। सर्वप्रथम रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर दो कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार और नरेंद्र कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी जहां लाभार्थियों के हाथों को सैनिटाइज करवाने के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात रजिस्ट्रेशन किया गया। जिस्ट्रेशन के समय आए लाभार्थियों ने अपना पहचान पत्र दिखाया और रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें प्रतिक्षालय में बैठाया गया। उसके पश्चात लाभार्थी को वैक्सीनेशन रूम में भेजा गया जहां उसे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। उसके पश्चात उसी लाभार्थी को लगभग आधा घंटा ऑब्जर्वेशन रूम में बैठाया गया ताकि इस बीच यह नोटिस किया जा सके कि वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थी को किसी प्रकार की कोई परेशानी महसूस तो नहीं हो रही। आधा घंटा ऑब्जरवेशन के बाद लाभार्थी को दूसरे गेट से निकासी कराई गई। यह प्रक्रिया सुबह लगभग 9 बजे से शाम 5 बजे तक चली। सबसे खास बात यह रही कि रजिस्ट्रेशन के समय लाभार्थी के मोबाइल पर उसके रजिस्ट्रेशन का मैसेज तुरंत पहुंच गया, वहीं जब लाभार्थी वैक्सीनेशन की प्रक्रिया से गुजरा उसके तुरंत पश्चात उसके मोबाइल पर दूसरा मैसेज वैक्सीनेशन का भी पहुंच गया। डॉक्टर के. के. चाहल ने जानकारी दी कि आज दो टीमों द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। शुक्रवार 29 जनवरी और 4 फरवरी को भी कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया जाएगा। आज हुए वैक्सीनेशन के लाभार्थियों का दूसरा वैक्सीनेशन 25 फरवरी को होगा तथा 29 जनवरी को हुए वैक्सीनेशन के लाभार्थी का दूसरा वैक्सीनेशन 26 फरवरी को किया जाएगा। वैक्सीनेशन की यह पूरी प्रक्रिया पूर्ण शांति तरीके से रही, लाभार्थी को किसी भी प्रकार की परेशानी या वैक्सीनेशन में किसी भी प्रकार का विरोध नजर नहीं आया।