संजय वर्मा/नवादा!! गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती पंचायत के कोलजा गांव में बुधवार को जमीन विवाद में एक 52 वर्षिय महिला को गांव के ही दवंग व्यक्तियों द्वारा लाठी डंडे से पीट पीटकर अधमरा कर देने कि मामला प्रकाश में आया है। महिला के अधमरा कि सुचना ग्रामीणों द्वारा फोन कर गोविंदपुर थाना को दिया, सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच और जायजा लिया तथा घायल महिला कांति देवी को पुलिस जीप से गोविंदपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने घायल महिला कि स्थिति चिंताजनक रहने से नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुआ और महिला को लाठी डंडे से बुरी तरह पीट दिया गया। घायल महिला कांति देवी के पति मिश्री यादव ने अपने गांव के ही दवंग व्यक्ति विरेन्द्र प्रसाद, चन्देशर प्रसाद, नगेशर प्रसाद, सुन्दर प्रसाद, दिनेश प्रसाद, बबलू कुमार, विकास कुमार, बालों माहतो, कारू माहतो, सिदेश्वर माहतो समेत 10 से 15 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष से न्याय कि गुहार लगाई। मारपीट में घायल 52 वर्षिय महिला कांति देवी के पति मिश्री यादव ने बताया कि हमारे गांव के ही विरेन्द्र प्रसाद, चन्देशर प्रसाद, नगेशर प्रसाद, सुन्दर प्रसाद, दिनेश प्रसाद, बालों माहतो, कारू माहतो, सिदेश्वर माहतो बिकास कुमार, बब्लू कुमार समेत 10से 15 लोग आए और हमारे जमीन में घर बनाने के लिए बनाए गए दिवाल को तोड़ने लगा दिवाल तोड़ते देख हमारी पत्नी कांति देवी मना करने गया तो सभी लोगों ने लाठी डंडे से मारने लगा पत्नी को मारते देख हम और हमारी बेटी बचाव करने गए तो सभी लोग ने लाठी डंडे से पीट पीटकर हमलोगो को भी बुरी तरह जख्मी कर दिया, यह देख हमारे बेटे दौड़कर बचाने आया तो उसे भी सभी लोगों ने पीट-पीटकर जख्मी कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि हम गरीब बेसहारा है और उन लोग दवंग बाहुबली है और वह जबरन हमारे घर का जमीन कब्जा करना चाहता है, जमीन कब्जा करने के लिए ही सभी लोगों ने हमारी पत्नी को बुरी तरह पीट दिया मुझे डर है कि काभी भी हमारे साथ इन सभी लोगों ने बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है। थानाध्यक्ष अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ लिखित आवेदन मिलने पर जांच कर दोषियों पर कानुनी कार्यवाही किया जाएगा। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि द्वितीय पक्ष के तीन लोगों को पुलिस पकड़ कर हिरासत में लिया है। समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला कि हालत चिंताजनक बताई गई, साथ ही समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी।