मुर्तुजा अंसारी/बगहा!! सदाक़त आश्रम पटना में आयोजित बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास के अभिनंदन समारोह में उपस्थित होकर अपनी विचारों को रखते हुए किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भाई उत्कर्ष ने कहा कि हमे अपने संगठन को मजबूत करना होगा इसके लिए सबसे पहले हमसबों को जनता के बीच जाकर उनके विश्वास को जितना होगा। प्रभारी मैं जिस क्षेत्र से आता हूँ वहाँ गन्ना एवं धान की खेती बहुत बड़े पैमाने पर होती किंतु इस सरकार में दोनों फसलों की कीमत पिछले कई सालों से बढ़ती नही हैं और मंहगाई कहा से कहा पहुंच गई! चुनाव हम लड़ते जरूर हैं किन्तु संगठन के अभाव से हम जीत नहीं पाते हैं लोकसभा उपचुनाव में हम जीत के बहुत क़रीब जाकर भी हार गए। अभी देश मे किसानों पे तीन काले कानूनों की बात केंद्र की मोदी सरकार कर रही हैं हम सभी प्रखंड से प्रदेश तक इसका विरोध कर रहे हैं, इसी को लेकर 15 जनवरी को प्रदेश के सभी कांग्रेस के कार्यक्रता राजभवन का घेराव करगें। इस कार्यक्रम में मंच पर प्रदेशाध्यक्ष मदन मोहन झा,कार्यकारी अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह, विधानसभा में कांग्रेस ने नेता अजित शर्मा, किसान कांग्रेस के दोनों इकाई के प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु कुमार एवं अजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहें।