मुजम्मिल खान/लखीमपुर!! लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में संपूर्ण जनपद मे अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 12.01.2021 को थाना निधासन पुलिस द्वारा निघासन-ढखेरवा रोड, लखहा मोड़ के पास से अभियुक्त रामनरायन पुत्र रामफल नि0 ग्राम लखहा म0 दुलही कोतवाली निघासन जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जामा तलाशी से 300 अदद अल्प्राशेफ अवैध नशीली गोलियां की बरामद हुई है। जिसके संबंध में थाना निघासन पर अन्तर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।
पंजीकृत अभियोग विवरण-
मु0अ0सं0 12/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट
बरामदगी विवरण-
प्लास्टिक की पॉलीथीन में 300 अदद अल्प्राशेफ अवैध नशीली गोलियां
अभियुक्त राम नरायन का पूर्व आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 382/2020 धारा 307 भा0दं0वि0 कोतवाली पलिया खीरी।
2. मु0अ0सं0 207/2001 धारा 307 भादवि ;पुलिस मुठभेड़, कोतवाली निघासन खीरी।
3. मु0अ0सं0 208/2001 धारा 3/25 आयुध अधिनियम कोतवाली निघासन खीरी।
4. मु0अ0सं0 375/2016 धारा 324/323/504 भा0दं0वि0 कोतवाली निघासन खीरी।
5. मु0अ0सं0 197/1993 धारा 364/420/504/506 भादवि कोतवाली निघासन खीरी