दिलीप शुक्ला/साल्हेवारा!! प्रदेश पत्रकार यूनियन छत्तीसगढ़ के सदस्य और नगर के बहुत पुराने आभूषण कारीगर गणेश सोनी का 68 वर्ष के अल्पआयु में गत दिनों देहांत हो गया ,वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, सोनी दैनिक दावा के संवाददाता थे, वे अपने पीछे एक पुत्र व तीन पुत्रियों का भरा पुरा परिवार छोड़ गये है, श्री सोनी नगर में एक मिलनसार इंसान के रूप थे, गणेश सोनी के निधन प्रदेश पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप सान्याल सहित यूनीयन के सभी सदस्यों ने गहरा दुख प्रकट किये है, ब्लॉक प्रदेश पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष सज्जाक खान सुदीप श्रीवास्तव नीलम वैष्णव महेन्द्र सिंह ठाकूर वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी संजय शर्मा दीपक देशमुख शादाब खान कैलाश शर्मा शैलेन्द्र विक्रम ठाकुर करण पाल सहित नगर वासियो ने दुख प्रकट किए है, इधर साल्हेवरा में भी दावा समाचार पत्र संवाददाता गणेश सोनी के निधन पर युवा पत्रकारों ने श्रधांजलि सभा का आयोजन कर मृतात्मा को सदगति प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की व श्रधांजलि अर्पित की इस अवसर पर साल्हेवारा में सीएनआई न्यूज़ व जिला व्यापार प्रकोष्ठ के जिला प्रवक्ता ढालेश्वर (सोनू) देवांगन, दिल्ली क्राइम प्रेस से रिंकू पांडेय, शुभम शर्मा, उत्तम ठाकरे अमृत संदेश से ऐश्वर्य(रोहित) शुक्ला हरिभूमि समाचार पत्र संवाददाता दिलीप शुक्ला व अन्य स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे।