दिलीप शुक्ला/साल्हेवारा!! मंगलवार का दिन साल्हेवारा में साप्ताहिक बाजार का दिन होता है शाम को करीब 5 बजे के आसपास बाजार में मोबाइल चोर गिरोह की चर्चा लोग कर ही रहे थे कि आज मार्केट से फिर चोरो ने 3 लोगो का मोबाइल पार कर दिया जिसमें कोसमर्रा के किसी जोशी व अन्य जगह का कोई मरार का भी मोबाइल पार कर दिए अभी तक कुल 10 से 15 लोग इस वनांचल क्षेत्र में शिकार हो चुके है जिसमे राजेन्द्र साहू पटवारी दिलीप शुक्ला व कई अन्य भी शामिल है राजेन्द्र साहू व दिलीप शुक्ला ने इस आशय की सूचना भी थाने में दी है। ये चर्चाएं चल ही रही थी कि अचानक एक मनहूस खबर आई कि एक्सीडेंट हो गया है जिन्हें अस्पताल लाया गया है व दिलीप शुक्ला के मोहल्ले के युवक है जिसे सुनकर प्रह्लाद नेताम सुरेंद्र निषाद व अन्य लोग बाजार से सीधा अस्पताल पहुंचे जहां पर घायलों का इलाज जारी था व परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल था पुलिस भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच चुकी थी सूत्रानुसार प्राप्त जानकारी अनुसार साल्हेवारा बाजार चौक निवासी कन्हैया झारिया की माजदा क्रमांक CG09JG 6167 का चालक विजय गोंड निवासी झोरीपारा साल्हेवारा माजदा में माल भरने हमालों, मजदूरों को लेकर छितपुरी व अन्य गांव की तरफ जा रहा था कि अचानक साल्हेवारा से नचनिया रोड भाजीडोंगरी पुल के आगे गोपालटोला जाने वाले मोड़ पर एक मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर मे मोटर सायकिल सवार को चपेट में लेते हुवे पेड़ से जा टकराई ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि माजदा के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया व अंदर बैठे मजदूर गाड़ी में फंस गए व चीख चीत्कार मची रही तब सूचना मिलने पर मदद हेतु कई लोग घटना स्थल पहुंच कर फंसे हुवे लोगो को जैसे तैसे बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा एम्बुलेंस को काल कर एम्बुलेंस में लाया गया जहाँ उपस्थित डॉ जयकिशन महोबिया व स्टाफ पूरी मुस्तैदी के साथ प्राथमिक उपचार में जुटे रहे व मरीजो की गम्भीर स्थिति को देखते हुवे जिला चिकित्सालय राजनांदगांव रेफर किया गया जिसमें चिकित्सालय का वाहन 108 में प्रेमकुमार मेरावी मोटरसायकल चालक, व मजदूर बबलू यादव को रवाना किया गया व एक अन्य मजदूर दीपक निषाद पिता संतोष निषाद ने आनन फानन में प्राइवेट वाहन की व्यवस्था कर उच्च चिकित्सा हेतु शारदा हॉस्पिटल राजनांदगांव ले गए है। घायलों में बबलू आ सौतर यादव उम्र 20 वर्ष का दाहिना पैर फ्रैक्चर बताया गया।प्रेम कुमार मेरावी पिता रायसिंह मेरावी उम्र 25 वर्ष जाति बैगा निवासी ग्राम रेंगाखार मोटर सायकिल सवार को बाये पैर, बाये हाथ व बाएं सिर पर बाये तरफ गम्भीर चोंटे पाई गई व दीपक निषाद पिता संतोष निषाद उम्र 18 वर्ष का बायां पैर फ्रैक्चर पाया गया।पुलिस थाना साल्हेवारा से अरविंद यादव मेजर व स्टाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुटा रहा व फटाफट प्राथमिक उपचार के होते होते मुलाहिजा व अन्य कानूनी कार्यवाही पूर्ण कर अविलम्ब मरीजो को उच्च सेंटर हेतु रवाना किया गया। साप्ताहिक बाजार के कारण घायलों के परिजनों के अतिरिक्त लोगो का भी हुजूम घायलों का हाल जानने अस्पताल में जुटा रहा व अंचल के लोग घटनाक्रम व मजदूरों की हालत देख काफी दुखी व मायूस थे तथा वक्त में जिसे जो सूझ रहा था परिजनों को ढांढस व अन्य मदद में लगे रहे। पुलिस थाना साल्हेवारा द्वारा इस मामले में 279,337 का मामला पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही जारी है।। घायलों का हाल जानने पहुंचे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लाक उपाध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि परमात्मादास मानिकपुरी ने घटना पर गहरा दुख जताया है व घायलों को अविलम्ब उच्च चिकित्सा हेतु रवाना करने में भरपूर मदद की व अपना मार्गदर्शन व आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए वे पूर्व में सालो स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत भी रहे है। आज वनांचल के लोगो के लिये मंगलवार का दिन 12 जनवरी बहुत ही निराशजनक व चिंताजनक रहा जगह जगह चौक चौराहों में मोबाइल चोर गिरोह व इस भयानक दुर्घटना की ही चर्चा होती रही।