अजय सिसोदिया/देवास!! ग्राम पंचायत पिपलिया सड़क में बरसो पुराना अतिक्रमण हटाया गया। पिछ्ले साल का रुका हुआ काम अब पूरा होने जा रहा है जिसमें एक आरसीसी रोड का निर्माण होना था अतिक्रमण ओर कुछ विवाद की वजह से उस रोड का काम रुक गया था जो अब बनने वाला है वह उपस्थित एस आई जितेन्द्र सिंह सोलंकी और उनके साथी ग्राम के सरपंच उमेश पटेल उप सरपंच मेहरबान सिह यादव पटवारी, मंत्री और वहां के ग्रामीण पप्पू पटेल, संजय यादव, भगवान यादव, भारत पटेल आदि उपस्थित थे अब रोड का काम सफलता पूर्वक होने जा रहा हैं।