लव सिंह गहलौत/प्रतापगढ़!! शिवगढ़ ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा कसेरुआ ग्राम सभा के प्रधान व प्रधान पति द्वारा ग्राम पंचायत की निधि से बनवाई गई सीमेंट की दस पाइप अपने घर पर डंप कर लिया था। जिसे ग्राम सभा में आवश्यक स्थानों पर लगवाने के लिए लव सिंह गहलौत ने जुलाई माह में ही ए डी ओ पंचायत शिवगढ़ से आवेदन किया था। परन्तु प्रधान ने ग्राम सभा में लगाने के बजाय अपने घर पर गबन करने की नीयत से डंप किया हुआ था। जिसके विरूद्ध लव सिंह गहलौत ने आप सभी को नौ जनवरी को अवगत कराया और 11जनवरी को आनलाइन शिकायत दर्ज कराया। जिसका सहायक विकाश अधिकारी (पंचायत) ने त्वरित निस्तारण करते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी को ग्राम सभा के आवश्यक स्थानों पर पाईप को लगवाने के लिए आदेशित किया है।