अमन वर्मा/खंडवा!! बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। हरसूद के निशानियां गांव में कोयल की मौत हो गई। छैगांवमाखन के सोनूद गांव में मरा हुआ बगुला मिला। सोमवार को कुल 12 पक्षियों की मौत की जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को मिली है। नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दो मरे हुए कौओं को निगम कर्मचारियों ने दफनाया। पशु रोग अन्वेषण डॉ. नीरज कुमुद ने बताया कि सोमवार को पंधाना, डोंगरगांव, छनेरा, गुड़ी, रुस्तमपुर, हरसूद के निशानिया में कोयल मृत मिली है। शहर के गुलमोहर कॉलोनी, सलूजा कॉलोनी व नागचून रोड स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में कौओं की मौत हुई। आरआरटी ने मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों को दफनाया।