अमन वर्मा/खरगोन!! 13 नए संक्रमित मरीज मिले, 9 लोगों ने कोरोना को हराया, डिस्चार्ज बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना वायरस के 13 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 9 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अब जिले में कोरोना वायरस के कुल 5256 मरीज हो चुके हैं। इनमें 5037 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि कोरोना से अब तक जिले में कुल 100 मरीजों की मौत हो चुकी है। 119 मरीज स्थिर हैं। 415 सैंपलों की निगेटिव रिपोर्ट आई है। 504 नए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। जिले में कुल 103 कंटेनमेंट एरिया है।