राजाराम गुप्ता/पलटू मिश्रा!! महराजगंज घुघली में उत्तर प्रदेश कौशल विकाश मिशन के RPL योजना के अंतर्गत आज दिनांक 12-01-2021 को निजी प्रशिक्षण प्रदाता भारतीय बाल साक्षरता मिशन के प्रशिक्षण केन्द्र घुघली में लाभार्थियों को नि::शुल्क वर्दी वितरण किया गया यह वर्दी वितरण RPL योजना के अन्तर्गत कुशल कारीगरों को नि:शुल्क तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर दिया जाता है इस अवसर पर कौशल विकास मिशन के जिला प्रबन्धक अमित मिश्रा एवम् संस्था के प्रबन्धक अमरदीप सिंह सहित अंजू सिंह, धनंजय, अमरजीत शर्मा, सुनील सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।