कंवरपाल सिंह/हरिद्वार!! राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के संयोजक भाई शेर सिंह राणा के द्वारा राजपूत धर्मशाला कनखल में 9 व 10 जनवरी को आयोजित शिविर का संचालन कर प्रारम्भ किया उसके बाद शिविर मे प्रशिक्षण की रूप रेखा गजेन्द्र सिह नरूका (राजस्थान) ने की नरूका ने क्षत्रियों के अखण्ड भारत के झण्डो के बारे मे बताया कैसे हमारे क्षत्रियों के झण्डे हुआ करते थे ओर कैसे हमारी जीत हुआ करती थी अखण्ड भारत मे जिसका झंडा उसकी जीत होती थी ओर अनके राजाओ महाराजो के इतिहासो के बारे में बताया ओर 1947 के बाद लोकतंत्र भारत मे सत्ताधारी पार्टीयो ने अपने अलग अलग झण्डे बनाकर लोकतांत्रिक भारत बना रखा है वही राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के चार प्रवक्ताओ ने शिविर मे अपने अपने विचार रख प्रशिक्षण का संबोधन किया वही दूर-दूर प्रदेशों से आये पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटो को लेकर प्रशिक्षण की रूपरेखा तैयार की गई राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी उत्तराखंड मे आने वाले विधानसभा चुनावो ने अपनी भागेदारी करेगी।