दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर!! प्रतिभा किसी परिस्थिति या परिचय की मोहताज नही होती प्रतिभा हर स्थान पर होती है बस उसे ढूंढने के लिये पारखी नजर होना चाहिये। न्यूज लीडर्स आपको आज एक ऐसी प्रतिभा का परिचय कराने जा रहा है जो एक छोटे से गाँव के साधरण परिवार में जन्मी पली-बढ़ी जिसने गांव के ही सरकारी स्कूल से हायस्कूल पास की और आज कैनो सलालम खेल की गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी है। हम बात कर रहे है महेश्वर तहसील के एक छोटे से गांव मोगांवा की रीना सेन की जो गांव के छोटे किसान राजेन्द्र सेन की बेटी है। जिसे पहचान दिलाने वाले पारखी शिक्षक हरिशंकर खाण्डेकर ने इस बालिका में एक प्रतिभावान खिलाड़ी की पहचान की और उसे सम्भागीय कुश्ती प्रतियोगिता में भिजवाया जहाँ बिना किसी प्रशिक्षण में रीना ने रजत पदक जीत लिया। रीना बहुमुखी प्रतिभा की खिलाड़ी है उसने एडवेंचर गेम “कैनो सलालम” में रुचि दिखाई इसमे उसकी मदद की विक्रम यादव ने जिनके सहयोग से रीना को ओपन वर्ग से खेलने का मौका कैनो सलालम नेशनल कॉम्पिटिशन 2020 में मिला जहाँ पहली बार मे ही रीना ने कांस्य पदक जीत कर अपनी शानदार उपस्थित दर्ज कराई। इसके बाद रीना ने पीछे मुड़कर नही देखा और 2021 में सहस्त्र धारा ट्रेक महेश्वर में सम्पन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास बना दिया। पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधौ ने रीना सेन को अपने आवास पर बुलाकर सम्मानित किया। अपने कहा कि हमे अपने आस पास की प्रतिभाओं को पहचानकर तराशने की जरूरत है। रीना सेन को हर सम्भव मदद दी जाएगी वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेगी ।रीना मण्डलेश्वर के शासकीय कॉलेज से कला स्नातक होकर पैरामिलेट्री फोर्स में जीडी कांस्टेबल पद के लिये सिलेक्ट भी हो चुकी है। आने वाले समय मे रीना का सपना वर्ल्ड चेम्पियनशिप में भारत के लिये गोल्ड जीतना है। फिल हाल रीना की नजर थाईलैंड में होने वाली एशियन चैंपियनशिप पर है।