अमन वर्मा/धार!! गणपति घाट पर चढ़ाई चढ़ रही आइशर में शार्ट सर्किट हाेने से वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक और हेल्पर वाहन से उतर गए। हवा अधिक चलने के कारण आग भी तेजी से फैल गई। आसपास के लोगों व हाइवे की एम्बुलेंस के चालक ने महेश्वर एवं धामनोद से दमकल को बुलाया। आधे घंटे के बाद दमकल आई तब तक आइशर के अंदर रखा माल व गाड़ी का शो पूरी तरह जल गया था। करीब 1 घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया। आइशर एमपी 09 जीएच 0109 मुंबई की ओर से इंदौर की तरफ जा रही थी। गणपति घाट पर आए दिन इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी आग लगने से एक व्यक्ति की वाहन में ही मौत हो गई थी। लोगों ने घाट में एक दमकल को रखने की मांग की थी लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।