संवाददाता-जैनुलआबेदीन!! फुटबॉल टूर्नामेंट कालीगंज मैदान के प्रांगण में आज दिनांक 8 जनवरी 2021 को शांति का तरीके से संपन्न हुआ जिसमें 2 टीम फाइनल में पहुंची डब्ल्यू वर्सेस स्टार स्पोर्ट्स क्लब कटिहार के बीच बड़े ही रोमांच फूट फुटबॉल हुआ जिस मै दोनों ही टीम बराबर रहीं। दोनों ही टीम को बाद में 5 बाल खेलने को मिली जिसमें कटिहार की टीम ने बंगाल को 4 गोल से पराजित किया और फाइनल सील्ड को अपने नाम किया। फुटबॉल टूर्नामेंट मेंबर्स बबलू मरांडी, पल्टन मरांडी और भी कुछ साथी गण मौजूद रहे।