अविनाश पटेल/मंडलेश्वर!! राम मंदिर निर्माण में सकल सनातन समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है। राम मंदिर निर्माण उसका एक जरिया बन सकता है। सकल सनातन समाज यदि मन मे ठान ले तो रामराज्य भी संभव है। राम मंदिर निर्माण में सकल सनातन समाज की सहभागिता ही रामराज्य का दर्शन बनेगी। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास सनातन समाज को एकजुट होने का अवसर प्रदान कर रहा है। सभी सनातन समाजजनो ने इस अवसर पर अपनी सहभागिता तन-मन-धन के रूप में प्रदर्शित करनी चाहिए। यह उद्गार मंडलेश्वर के पवित्र क्षेत्र गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आरएसएस के विभाग बौद्धिक प्रमुख सुजीत पाटीदार ने सामाजिक समरसता की बैठक में रखे। महेश्वर खंड के सह मीडिया प्रभारी चैतन्य पटवारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बैठक में आरएसएस के बड़वाह जिला कार्यवाह विवेक भटोरे एवं जिला सह कार्यवाह शिवशंकर रोकड़े विशेष रूप से उपस्थित थे। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास प्रकल्प के समर्पण निधि अभियान के जिला सहसंयोजक जितेंद्र जाट, जिला निधि प्रमुख भूपेंद्र चौहान, महेश्वर खंड संयोजक रितेश पाटीदार ने अभियान संबंधी जानकारी बैठक में उपस्थित सकल समाज प्रमुखों से समक्ष रखी। बैठक के समापन पर 1990 में अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि हेतु हुई कारसेवा में महेश्वर खंड का प्रतिनिधित्व करने वाले कारसेवक मनोज पाटीदार एवं फूलचंद वर्मा का श्रीफल के साथ सम्मान भी किया गया। कारसेवक पाटीदार ने कारसेवा के दौरान हुए अनुभवो की जानकारी भी बैठक में उपस्थित समाजजनों एवं स्वयंसेवक के सामने रखी। इस अवसर पर अभियान के नगर संयोजक ब्रह्मदत्त चौहान सहित ओमप्रकाश अग्रवाल, अंतिम भार्गव, व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल पाटीदार, अमित पाटीदार, किशोर ठाकुर, राकेश वर्मा, गोपाल केवट, हरिप्रसाद अग्रवाल लोकेश केवट, दीपक सिंह चौहान सहित कई स्वयंसेवक एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे।