मखन कुमार/बैरिया!! बैरिया प्रखंड के पखनाहा डुमरीया पंचायत स्थित वार्ड संख्या 7 मे रविवार के अहले सुबह मे युवा जागे बिहार आगे ग्रुप के संस्थापक नितेश कुमार पटेल ने अपने आवास पर मछुआरों को बुलाकर केसीसी (KCC) किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारियां दिए। ये छात्र होने के नाते अपने यहां के किसान और किसान के बच्चों को हर क्षेत्र से सहायता प्रदान करने की कोशिश करते हैं। जिससे किसान भाई खुशहाल जीवन सकें। उन्होने बताया कि विकास सिंह (प्रखंड मत्स्य प्रभारी) के सहायता से बहुत सारे मछुआरों को आज केसीसी के लिए फार्म भी भरवाया गया। जिससे सरकार की इस योजना का लाभ आसानी से हमारे किसान भाई ले सकें और खुशहाल जीवन जी सकें। इस योजना के लाभ लेने के लिये जिसमें उपस्थित हुए पखनाहा डुमरिया, सूर्यपुर, मलाही तुम कड़िया, दक्षिणी पटजीरवा, आदी जगहो से, बिहारी चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, रविंद्र चौधरी, पतराम मुखिया, पुआल मुखिया, संजय मुखिया, रूपलाल मुखिया, सुखेन शाह, नखे लाल शाह, रवि चौधरी, दिनेश मुखिया, हरिओम पटेल, आदि लोग मौजूद रहे।