निरज श्रीवास्तव/शिवहर!! कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सज्जन आर ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतू” मतदाता जागरूकता रथ “को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी शिवहर द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला उपर निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर दास ने बताया है कि यह मतदाता जागरूकता रथ जिले के हर एक पंचायतों में हर एक गांव में जाकर प्रचार प्रसार करेगा उक्त अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी भी मौजूद थे।