बीरेन्द्र कुमार/बैरिया!! पश्चिमी चंपारण जिला के प्रखंड बैरिया के उत्तरी पटजिरवा पंचायत के अंतर्गत श्रीनगर पूजहां थाने में S.I.S के बहाली को लेकर युवाओं में लगी भीड़ थाने में जवानो एवं सुपरवाइजरो की भर्ती के नाम सुनकर सैकड़ों जवान की भीड़ उमड़ी जिसमें श्रीनगर पुजहां थाना में आने पर बहुत से युवाओं को जब पता चला कि प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की बहाली हो रही है तो बहुत से युवा वापस लौट गए जबकि सैकड़ों युवाओं से 350 रु. रजिस्ट्रेशन फी के नाम पर वसूली किया गया है और इसके बाद युवाओं से सुनने को मिला यह ट्रेनिंग पीरियड में 10500रु. जमा करना है सिक्योरिटी गार्ड के लिए और सुपरवाइजर के लिए 42500रु. जमा करना है इसी बात को सुनकर कितना युवा लौटने लगे बहाली कराने वाले अधिकारियों के द्वारा सुना गया कि 12 तारीख को ट्रेनिंग में जाना हैं सिक्योरिटी गार्ड 10500रु. एंव सुपरवाइजर 42500 रुपया देना है।