संतोष कुमार/पूर्णिया!! पूर्णिया में जहरीला ब्लड करोबार का खुलासा, दर्जन भर नामचीन अस्पतालो का नाम उजागर आज के दौर में चंद पेसो के आगे डॉक्टरी पेशा बदनाम हो चुका है। जिसे हम कलयुग का भगवान कहते है, वही आज जल्लाद बन कर शरीर में जरीला खून भर कर हमें मौत के मुंह में ढकेल रहा है। मामला सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 42 स्थित कप्तानपरा का है। जहाँ एक घर में जहरीला ब्लड का बारे पैमाने में कारोबार किया जा रहा था। आप को बताए कि रोजाना शाम ढलते ही 25 से 30 यूनिट ब्लड नसेरियो के शरीर से निचोड़ कर बारे-बारे नामचीन अस्पतालों में पहुचाने का यह खूनी खेल का मास्टर माइंड कटिहार निवासी राजकुमार को समाज के युवाओं ने धरदबोचा। पूछताछ कर्म में जहरीला ब्लड कारोबारी ने जो खुलासा किया वह सुन कर आप के पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी। दरशल में मास्टर माइंड राजकुमार कई नामचीन अस्पताल के बारे-बारे डॉक्टर के सम्पर्क में यह खूनी खेल खेल रहा था। नशा के आधी युवाओं से महज 6 सो रुपया देकर सभी ग्रुप का रोजाना 25 से 30 यूनिट ब्लड एकत्रित कर बारे- बारे अस्पतालों में 3 हजार से लेकर 4 हजार रुपया में उपलब्ध कराने का काम किया करता था। जिसे डॉक्टर और उसके कर्मी ब्लड की बिना जांच परख किए वेगेर मरीज के शरीर में चढ़ा दिया करता है। उसके बदले में अस्पताल प्रबंधक जरूरत मंद मरीजो के परिजनों से मोटी रकम का बिल वसूला करता है। हलाकि जिस समय सामाजिक युवाओं ने धरदबोचा था। उस समय जहरीला खूनी खेल के कारोबारी राजकुमार के मोबइल पर कई अस्पताल कर्मियों के दुआरा विभिन्न ब्लड ग्रुप का डिमांड बार-बार किया जा रहा था। मौका देख खूनी खेल का मास्टर माइंड फरार बताया जा रहा है। वही समाजिक युवाओं की सक्रीयता पर डॉक्टर की नगरी लाइन बाजार में हड़कम्प मचा हुआ है।