सुशील कुमार आनंद/गोरखपुर!! उ. प्र. के गोरखपुर जनपद के अंतर्गत बिकास खण्ड सहजनवां के ग्रामसभा बिगही में स्थित पोखरे में मिली है, महिला की लाश, लाश को पोखरे से निकलवा कर सहजनवां पुलिस अपने कब्जा लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोरखपुर भेज दिया। सूचना मिलने के दौरान लाश का चिन्हित नहीं किया गया था।