अनूप कुमार जायसवाल/बिहार!! बगहा 2 के कैलाशनगर वार्ड 4 में श्री श्री 1008 जमुनादास महाराज उर्फ कैलाशवा बाबा साकेतवासी के आश्रम पर विशाल भण्डारे का आयोजन हर वर्ष 1 जनवरी को होता हैं, जिसमें लगभग बीस से बपच्चीस हजार भक्त भंडारे भोजन ग्रहण करते हैं। चुकि इस वर्ष कॅरोना के चलते भक्तों में ज्यादा उमंग से यहा आये और भंडारे में शामिल हुए। बाबा महाशिद्ध संत थे उनके द्वारा कई चमत्कार किये बिना नाविक के नदी में दूर तक यात्रा किये हैं। अपने द्वारा जो महायज्ञ किये थे उसमें नारायणी के जल से पूरिया बनाई गई थी। बाबा ठंड में गंगा सेवन तथा गर्मी में अग्नि सेवन एवम बरसात में जमीन के अंदर निवास करते थे।