दिल्ली!! केंद्र सरकार द्वारा प्याज़ के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को 1 जनवरी से हटाने की घोषणा के बाद भारत की सबसे बड़ी प्याज़ मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में इसकी कीमतें 28 प्रतिशत तक चढ़ गई हैं। बुधवार को इसकी कीमतें बढ़कर औसतन 2,500 रुपए प्रति क्विंटल हो गई। गौरतलब है, कीमत बढ़ने के बाद भारत ने सितंबर में प्याज़ के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था।