साल 2020 में जिस तरह कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी आगोश में ले कर हा-हा कार मचाया और ना जाने कितनी जाने ली। उससे आज भी मन बहुत विचलित है। इसलिए भगवान से बस यही प्रार्थना है कि आने वाला नया साल 2021 सभी के जीवन में मंगल ले कर आए और सभी के जीवन को खुशियों से भर दे। जो दुख-दर्द देश की जनता ने 2020 में सहे वह अब आगे कभी भी देखने को ना मिले। मैं आशा व्यक्त करता हूं कि आने वाला नया साल हम सभी के जीवन मे खुशियां और उन्नति लेकर आए- एडवोकेट वैभव चौहान।