अविनाश पटेल/मण्डलेश्वर!! अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु सनातन जागरण के उपलक्ष्य में नगर मंडलेश्वर में भव्य भगवा वाहन रैली निकाली गई धर्मसभा का भी आयोजन रखा गया जिसमें श्री द्वारिका बापू राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत बौद्धिक प्रमुख सुनील बागुल बड़वाह जिला कार्यवाह विवेक भटोरे, श्रीराम जन्मभूमि निधि संग्रह अभियान के जिला सहसंयोजक जितेंद्र जी जाट, महेश्वर खंड सहसंयोजक हिंदू तकन बाबा चोली, जिला हिसाब प्रमुख भूपेंद्र चौहान आदि का सानिध्य प्राप्त हुआ जिसमें कार्यकर्ता गण लोकेश केवट, जितेंद्र वर्मा, मनोज केवट, ब्रह्मदत्त चौहान, हरी अग्रवाल, योगेश पाटिल, दीपक पारे, महेंद्र वर्मा, राकेश वर्मा, राज मानवरे, दिलीप वर्मा, दीपक सिंह चौहान आदि नगर और आसपास के ग्रामीणों के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री तकन बाबा ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान पूरे क्षेत्र में चलेगा, जिसमें मंदिर निर्माण में सरकारी पैसा ना लगाते हुए सकल हिंदू समाज के पैसे से आराध्य भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। इस हेतु सकल हिंदू समाज को जागरण करने के उद्देश्य से आज नगर मंडलेश्वर भव्य भगवा वाहन रैली निकाली गई धर्म सभा का भी आयोजन रखा गया आगे भी 13 फरवरी तक और अन्य जागरण के कार्य किए जाएंगे उसके बाद शास्त्रों के अनुसार महादान का पर्व सनातन धर्म में मकर सक्रांति को माना जाता है उस दिन दान करने से उस दिन को शुभ दिन माना जाता है, इसी उद्देश्य से 14 फरवरी मकर सक्रांति से पूरे क्षेत्र में मंदिर निर्माण उद्देश्य से निधि संग्रह अभियान प्रारंभ किया जाएगा जिसमें सभी सकल हिंदू समाज से अपील है कि भव्य मंदिर निर्माण में सहभागी बने और अपने जीवन को सफल बनाएं।