गायत्री/दिल्ली!! ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन आम लोगों तक पहुँचने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तो वही भारत भी बहुत जल्द भारत में कोरोना की वैक्सीन का टीकाकरण शुरू होने वाला है जिसकी भारत पूरी तैयारी कर रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोविड 19 के टीकाकरण में मोबाईल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना के टीकाकरण में मोबाईल का इस्तेमाल काफी अहम हो सकता है। हालांकि पीएम मोदी पिछले दिनों ही घोषणा कर चुके है कि आने वाले हफ्तों में कोविड 19 के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। पीएम मोदी ने विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडिया मोबाइल कांग्रेस के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया। मोदी ने 5जी मोबाइल नेटवर्क को जल्द से जल्द से शुरू करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे ‘मल्टी जीबीपीएस पीक डेटा स्पीड’ उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही मोबाईल टेक्नॉलजी की अनिवार्यता बताते हुए कोविड 19 के टीकाकरण में इसकी उपयोगिता के भी संकेत दिए।