इंद्रवीर/दिल्ली!! सड़क दुर्घटना में दिल्ली सिविल डिफेंस वालंटियर की मौत। बताया जा रहा है कि वॉलिंटियर का नाम आकाश है जो कि बदरपुर मीठापुर का रहने वाला था जो तेखंड डिपो बस मार्शल में तैनात था ड्यूटी खत्म करके अपने घर बाइक से वापस जा रहा था, रास्ते में राजीव गांधी स्टेडियम के पास पीछे से चल रहे डंपर ने जबरदस्त टक्कर मारी। टक्कर लगने की वजह से बाइक सवार युवक डंपर के नीचे आ गया उसे तुरंत ही नजदीकी अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया, डंपर चालक मौके से फरार है। डंपर का नंबर HR-55, T-2986 है।