रोशन कुशवाह/अलीराजपुर!! अलीराजपुर के ग्राम पंचायत फुलमाल में दिनांक 01/12/2020 मंगलवार को कबीर दास मंदिर में भजन तथा भंडारा का कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुन्ना चौहान पुत्र कमल दास चौहान ने बताया कि फुलमाल में भजन तथा भंडारे का कार्यक्रम कई वर्षों से आयोजित होता चला रहा है। हर साल की तरह इस साल भी भजन तथा भंडारे का कार्यक्रम आयोजन किया गया। भजन में गुरु चरण दास अंकलेश्वर से पधारे। जनता ने फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम मे गायक भी उपस्थित रहे गायिका कुमारी दीपिका परमार भी उपस्थित रही।