दिनांक 1/12/2020, मगलवार को राम शंकर गुप्ता (जन सम्पर्क अधिकारी) दिल्ली क्राइम प्रेस व भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा नेशनल NGO द्वारा श्याम नगर कानपुर मे एक निर्धन परिवार की बेटी की शादी सम्पन्न कराई। दिल्ली क्राइम एनजीओ की ओर से इस तरह के कार्य प्रमुखता से सम्पन्न कराए जा रहे हैं। राम शंकर गुप्ता और साथियों द्वारा कराई गई यह 16वीं शादी थी। एनजीओ के पदाधिकारी यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि वे इस तरह के जनहित के कार्य आगे भी करते रहेंगे। दिल्ली क्राइम प्रेस व नेशनल NGO उन्नाव के द्वारा गरीबो व निर्धन लोगो की मदत होती रहेगी। दिल्ली क्राइम प्रेस व नेशनल NGO उन्नाव की पूरी टीम का बहुत अच्छा सहयोग रहा, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी उन्नाव टीम का आभार व्यक्त किया गया।
उन्नाव टीम के मेंबर जिंहोने इस कार्यक्रम को सफल बनाया –
श्री ओम प्रकाश
श्री राम बहादुर यादव
श्री मनीष शुक्ला
श्री हिमांशु सविता
श्री सच्चिदानंद मिश्रा
श्री दीपक कुमार
श्री हर्ष शर्मा
श्री राजन कश्यप
श्रीमती पूनम गुप्ता
सुश्री प्रियंका गुप्ता
सुश्री आरती गुप्ता
सुश्री आकांक्षा शर्मा