अमित कुमार/अलीगढ़!! राष्ट्रीय किसान मजदूर यूनियन ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर डाकखाना कम्पाउन्ड राष्ट्रीय कैम्प कार्यालय टप्पल पर वैदिक मंत्रों का उच्चारण एवं हनुमान चालीसा पढ़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साथ ही किसान मजदूर पदाधिकारियों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश अत्री को फूल मालाएं पहना व स्वापा बांध कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश अत्री के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान मजदूर एकत्रित होकर अपनी दस सूत्रीय विभिन्न मांगो के ज्ञापन को लेकर टप्पल थाने के सामने फर्स बिछाकर बैठ गए। किसानों जिद पर अड़े थे कि वे राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय मगों का ज्ञापन उप-जिलाधिकारी को ही सौपेंगे। जिसकी सूचना प्रशासन ने उप-जिलाअधिकारी को दी। किसानों की मांग को मानते हुए उप-जिलाअधिकारी अंजनी कुमार किसानों के बीच पहुँचे व किसानों की विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्राप्त किया तब कहीं जाकर किसान मजदूर सड़क से हटे।