अमित कुमार/अलीगढ़!! काफी दिनों से चल रहे स्नातक परिक्षेत्र चुनाव के प्रचार के समापन के बाद चुनाव संम्पन्न हुए, शिक्षक संघ के 16 प्रत्याशी और स्नातक के 22 प्रत्याशी के भविष्य मत पेटियों में बंद हो गए। कस्वा खैर की बात करें तो खैर इंटर कॉलेज में बूथ बनाए गए। 40 प्रतिशत वोट स्नातक और 85 प्रतिशत वोट शिक्षक संघ के लिए पड़े, वोट शाम 5 बजे तक डाले गए। वहीं कस्वा जट्टारी में पटेल स्मारक कॉलेज में बूथ पर 50 प्रतिशत वोट स्नातक के लिए और 85 प्रतिशत वोट शिक्षक संघ के लिए पड़े 12 जिलों के इस चुनाव मे शिक्षक संघ को 32 हजार वोट थे तो वहीं स्नातक संघ के 2 लाख 73 हजार बोट थे। सभी प्रत्यासियों के भविष्य मत पेटियों में बन्द हो गए, हालांकि कई प्रत्याशियों के द्वारा फर्जी वोटिंग का भी आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि भविष्य में ऊँट कौन सी करवट लेगा मतों की गिनती के बाद ही तय होगा