संजय वर्मा/बिहार!! रविवार को पटना के फतुहा में थाना क्षेत्र के बन्दैली खुर्द के वाहन चालक सत्येंद्र यादव की गोली मारकर अपराधियों द्वारा की गई निर्मम हत्या की घटना के बाद मंगलवार को स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दरम्यान विधायक मोहम्मद कामरान ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए हर सम्भव सहायता करने का भरोसा दिलाया। विधायक ने इस दौरान निजी तौर पर अपने निजी सहयोग से दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की। वहीं बीडीओ के मध्यम से उपलब्ध करवाए गए पारिवारिक लाभ योजना का भी बीस हजार रुपये का चेक मृतक के परिवार को दिया गया। विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि सूबे में अपराध काफी चरम सीमा पर बढ़ गई है। जिसका जीता जागता उदाहरण गांव के नौजवान सत्येंद्र यादव की हत्या है। उन्होंने घटना पर गहरा शोक और रोष जताते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की भी मांग की। मौके पर राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, केशव यादव, बिनोद यादव, मुजफ्फर अंसारी, आजाद आलम आदि मौजूद थे। बता दें कि मृतक कौआकोल थाना क्षेत्र के बन्दैली खुर्द गांव का भुनेश्वर यादव का पुत्र 40 वर्षीय सतेन्द्र यादव स्कार्पियो चलाने का काम करता था। रविवार को वह कौआकोल से सवारी लेकर पटना छोड़ने गया था। सवारी को छोड़कर वह लौट रहा था। फतुहा के पास पीहू रेस्टोरेंट के निकट वह स्कार्पियो रोककर गुटखा लेने गया। गुटखा लेकर लौटने के क्रम में तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने उससे गाड़ी का चाभी छिनना चाहा।बजिसके कारण दोनों में हाथापाई होने लगा।इस बीच अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा अपराधी स्कार्पियो लेकर फरार हो गये। मृतक की जेब में मिली लाइसेंस के अधार पर फतुहा पुलिस ने उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिवार वाले वहां पहुंच शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद घर लाकर दाह संस्कार किया।