जौहर अली/शाहबाद!! डॉ. विजय पाल की क्लीनिक के पीछे रहने वाले रिजवान अपने रिक्शा पर इंजन रखकर गन्ने का रस निकालने का कार्य करते थे जब वह सुबह अपने काम पर जा रहे थे तो उनके गले में कपड़ा ओढ़ने के लिए कपड़ा पड़ा हुआ था कपड़े का एक किनारा रस निकालने वाले इंजन मैं चला गया जिससे गले में पड़ा कपड़े से रिजवान का गला दब गया और वह जमीन पर गिर गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।