निरज श्रीवास्तव/शिवहर!! कार्तिक पूर्णिमा के अबसर पर पिपराही घाट पर सोमवार को आस्था की डुबकी लगाई। रविवार को ही श्रधालु ने घाटों पर डेरा लगाना शुरू कर दिया था। सोमवार को पहली किरण के साथ ही श्रधालुओं ने बागमती नदी मे डुबकी लगाकर भगवान सूर्य व शिव की पूजा अर्चना की। कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान करना उतम माना गया है। वही दूसरी ओर विश्व हिंदू परिसद् व महाबीर मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने पिपराही घाट पर साफ सफाई कराई।