अमित कुमार/अलीगढ़!! कस्बा जट्टारी में स्नातक व शिक्षक चुनाव के लिये मतदान की पूर्व संध्या पर सीओ मोहसिन खान के नेतृत्व में टप्पल व खैर पुलिस ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए जट्टारी कस्बा के बाजार में फ्लैग मार्च किया। आगरा खंड स्नातक शिक्षक एमएलसी चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कस्बा के पटेल स्मारक इण्टर कॉलेज में चार बूथ बनाये गए हैं। जिसमे मंगलवार को बूथों के हिसाब से शिक्षकों व स्नातक के वोट डाले जाएंगे। खैर क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें। साथ ही चौकी प्रभारी अभय प्रताप ने बताया की कस्बे में जाम की समस्या को लेकर एसपी ट्रैफिक को एक प्रस्ताव भेजा गया है जिसके तहत सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का कस्बा में प्रवेश वर्जित रहेगा।