संजय वर्मा/नवादा!! थाना क्षेत्र के डुमरी गांव सहोदर भाई की पत्नी ने की जमकर मारपीट। बता दें कि प्रथम पक्ष अनिता देवी पति पांचू चौधरी के द्वारा हिसुआ थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। अनीता देवी और सरिता कुमारी का सर फट हुआ है। वहीं सरोज कुमारी का पैर फट गया है। अनीता देवी के द्वारा आरोप लगाया गया कि उसी की गोतनी कौलेश्वरी देवी पति जागेश्वर चौधरी एवं उसके पुत्र अखिलेश चौधरी, मनोरमा कुमारी और ममता कुमारी ने घर में घुसकर मारपीट की वहीं दूसरी पक्ष कलेश्वरी देवी पति जागेश्वर चौधरी हिसुआ थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई कौलेश्वरी देवी पति जगेश्वर चौधरी ने बताइ कि दीपाली कुमारी उम्र 4 वर्ष दिव्यांशु कुमार उम्र 2 वर्ष हम लोग घर पर थे तभी हमारे गोतिया परिवार पांचू चौधरी, गुड्डू कुमार, रंजीत कुमार, सरोज कुमारी, सरिता कुमारी और अनीता देवी घर पर आ धमके और हम लोगों के साथ मारपीट की दोनों परिवार ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया दोनों तरफ से जख्मी लोगों का हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है। दोनों पक्षों के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया गया है हिसुआ पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।