संजय वर्मा/बिहार!! फाजिलपुर के मूल निवासी उपेंद्र सिंह वर्तमान में नारदीगंज बाजार स्थित मिर्जागंज में घर बना कर सब परिवार रह रहे थे, थाना अध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं अपने निवास स्थान मिर्जागंज में शुक्रवार की शाम रामायण पढ़ रहा था और बाहर से दरवाजा थोड़ा खुला हुआ था तभी आधा दर्जन की संख्या में लोग घर के अंदर प्रवेश कर गए। सभी आरोपी हथियार से लैस थे उन लोग हथियार के बल पर रंगदारी मांगने लगे तब मेरे पास जेल में रहे 21000 रुपैया जो उन लोगों को दे दिया। जिसके बाद आरोपियों द्वारा 80000 रुपए की और मांग की गई जब उसका विरोध किया तो मुख्य आरोपी चंदन कुमार ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद अन्य लोगों ने भी कई राउंड गोलियां चलाई। थाना अध्यक्ष ने कहा घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे वहां से 4 खोखा व दो जिंदा कारतूस 7.65 एमएम का बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक चंदन कुमार और उसके भाई रानी होंडा शोरूम के संचालक के द्वारा यह घटना को अंजाम देने से पहले कई बार धमकी दी जा चुकी है।