संजय वर्मा/नवादा!! सोमवार की सुबह से ही हिसुआ तिलैया नदी के तमसा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आस्था के केंद्र माने जाने वाले तमसा घाट पर नवादा जिला के कई प्रखंडों से लोग यहां पर स्नान कर के पूजा-अर्चना करते नजर आए। यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में मौजूद रही। पवित्र कार्तिक महीना में श्रद्धालुओं पहले तो स्नान कर पूजा पाठ की बाद में कार्तिक पूर्णिमा के मेले का भी लुप्त उठाया। मेले में तरह-तरह के सामान जैसे मिठाईयां, गोलगप्पे, चाट, पकोड़ा और यहां अगल-बगल के किसान साग सब्जी भी बेचते देखे गए और यहां आए हुए श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। तमसा घाट परिसर में एक सूर्य मंदिर का निर्माण जोरों पर है अगले कार्तिक पूर्णिमा तक इस मंदिर का निर्माण पूरी तरह कर लिया जाएग जिससे श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में दिक्कत ना हो और जल्दी चंदा करके सूर्य मंदिर का निर्माण करने में लगे हैं। औजुद, हीरो शोरूम उमेश प्रसाद, आजाद यादव, मनोज मंडल, उमेश यादव, उपेंद्र यादव इत्यादि अनेक लोग मौजूद थे।