अशोक चौधरी/कुशीनगर!! दुदही ब्लाक श्रीराम पट्टी गांव में लगी आग से एक गरीब किसान का घर जलकर खाक हो गया इतना ही नहीं उसकी गाढ़ी कमाई का रखा हुआ 11000 रुपए एवं गहना, धान, गेहूं एवं अन्य फसल भी जलकर राख हो गई। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शार्ट सर्किट से आग लग गई जिसके कारण किसान का पूरा घर, संपत्ति जलकर खाक हो गई 2 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक सरकार द्वारा उन्हें किसी तरह की कोई मदद नहीं दी गई। जाड़े का समय होने के कारण काफी पीड़ित को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।