जफरुद्दीन अंसारी/कुशीनगर!! ग्रामसभा नंदलाल छपरा राजस्व विभाग द्वारा ग्राम जोगी छपरा मे काली मां की स्थान से दक्षिण ड्रेन तक ग्राम प्रधान कैलाश यादव के द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें बीच खलिहान की जमीन पर सीमेन्ट की पाइप अंदर ग्राउंड में डालने के लिए लाया गया था। जिसको कुछ चोर 5 महीने पहले चोरी कर ले गए थे। आज दिनाक 29/11/2020 को कुरमौंल उर्फ सोहनपुर बीन टोली बावली पर सीमेंट की पाइप बरामद हुई। अभी तक ये पता नहीं चल पा रहा है कि पाइप कौन चोरी कर ले गया था।