ओमप्रकाश नाग/कोंडागाँव!! कोंडागाँव के डोन्गरीपारा के पहाड़ पर पर्यटको के लिए बनाया गया पर्यटक स्थल आज विकास की बाट जोहता नजर आ रहा है। 5,6 वर्ष पूर्व बीजेपी के शासन काल में बनाया गया पर्यटको के लिए स्थल आज शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण पशुओ का चरागाह बन गया है। पक्षीयो के लिए बनाया गया लाखों रूपये का बसेरा अब वीरान हो चला है। वहीं बच्चों के लिए बनाया गया झुला घर, पार्क, सब टूट फूट गया है। समिति वाले का कहना है कि एक, दो साल सब ठीक था, अब इस ओर कोई ध्यान नहीं देता, अधिकारी भी आते हैं। यहां की दुर्दशा देख कर चले जाते हैं। कोई कुछ नहीं बोलता, ऐसे में दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों को भटक कर जाना पड़ता है।