राणा प्रताप यादव/बिहार!! भीताहा ग्राम पंचायत विकास योजना (G. P. D. P.) की बैठक अंचल भीताहा में वीडियो कांफ्रेंस से प्रोजेक्टर के जरिए संपन्न किया गया। वार्ड सदस्यों को प्रोजेक्टर पर बताया और समझाया गया कि हमें अपनी भूमिका कैसे ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए करना या निभाना है। G. P. D. P. की बैठक में स्वयं सहायता समूह के नेटवर्क के सहयोग से ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने का निर्णय संचालित करने की बात पर भी चर्चा किया गया। बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (महिला स्वयं सहायता समूह) से जो भी योजना बनाया जाएगा उसे पंचायत समिति के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। ग्राम पंचायत विकास योजना को 4 चरणों में बांटकर इस योजना को प्रस्तुत किया जा रहा है। चौथे चरण के हिसाब से वार्ड सदस्यों के बैठक के जरिए होगा जिसमें महिलाओं और बच्चों के द्वारा इस योजना को बढ़ावा दिया जाएगा दूसरे चरण के अनुसार वार्ड सदस्य के बैठक में योजना बनाया जाएगा या चयन किया जाएगा (G.P.D.P) योजना में बताया गया कि भारत सरकार हमें जल नल जैसे योजना के लिए रकम देती है जो हम इसे जल नल योजना में रकम को पूर्ण रूप से खर्च करें और खर्च के बाद सर्टिफिकेट के तौर पर पंचायत समिति से रिसीविंग ले लें। पंचायत राज पदाधिकारी उमाकांत प्रसाद व कार्यपालक सहायक जगदीश कुमार, बृजेश कुमार, गुप्त चंद कुमार जैनेंद्र कुमार व वार्ड सदस्य जंतु ना खातून वार्ड नंबर 6 अमरावती देवी वार्ड नंबर 4 सरफुद्दीन मियां वार्ड नंबर 13 छोटू चौहान वार्ड नंबर 12 विजय प्रसाद राजकुमार राम वार्ड नंबर 7 दूर पत्ती देवी वार्ड नंबर 1 आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।