कौशलेंद्र सिंह दिवाकर/मैनपुरी!! कस्बा सौज से जा रहे दो युवक बबलू अली और अली अहमद गांव से किशनी के लिए जा रहे थे अचानक रास्ते में गाय आने के कारण मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया और दर्दनाक हादसा हो गया। और दोनों मोटर साइकल सवार बुरी तरह घायल हो गए। दोनों घायलों को स्थानीय करन दिवाकर, प्रदीप दिवाकर, सलमान अली, साहिल अली, सोहेल अली, विकास दिवाकर, विपन दिवाकर, अमित दिवाकर, बलराम बाथम, संजीव बाथम, मोहन बाथम, निलेश दिवाकर, गोपाल, सविताम ने प्राथमिक मदद पहुंचाई, दोनों घायलों को घटना स्थल उठा कर अस्पताल पहुंचाया और प्राथमिक उपचार दिलवाया। इन सभी कि मदद के कि वजह से दोनों घायल अब ठीक हैं। सभी ने आवारा गोवंस के घूमने पर भी नाराजगी जाहिर की। सभी का कहना था कि आवारा गायों के करण पूर्व में भी ऐसे हादसे होते रहे हैं। सरकार को इस पर अंकुश लगाना चाहिए।