सुधीर कुमार/झिंझाना!! आवारा सांड आजकल व्यक्तियों के जी का जंजाल बने हुए हैं जो फसलों को तो नुकसान पहुंचाते ही है इसके साथ-साथ कुछ खूंखार सांड व्यक्तियों पर भी हमले कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला अलीनगर झिंझाना जिला शामली में देखने को मिला है जहां पर एक सांड ने एक व्यक्ति दौलत सैनी जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सांड कई व्यक्तियों को घायल कर चुका है कुछ समय पहले ही उस सांड ने लक्ष्मणपुर गांव में एक व्यक्ति पर हमला किया था जिसके कारण उस व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। इन आवारा सांडों के कारण व्यक्तियों में भय बना हुआ है तथा गया अपने खेतों में भी जाने से कतराते हैं लेकिन इस और शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है इसलिए ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा पशुओं को पकड़ कर कहीं ऐसे स्थान पर छोड़ा जाए जिससे यह ग्रामीणों की फसलों व उन्हें हानि ना पहुंचा सके।